गोधन न्याय योजना: जिले के 2565 हितग्राहियों से 8789 क्विंटल गोबर क्रय
गोधन न्याय योजना: जिले के 2565 हितग्राहियों से 8789 क्विंटल गोबर क्रय  
news

गोधन न्याय योजना: जिले के 2565 हितग्राहियों से 8789 क्विंटल गोबर क्रय

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 05 अगस्त (हि.स.)। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत जिले में 20 जुलाई से अब तक 115 गोठानों में 2565 पशुपालकों से कुल 8789.280 क्विंटल गोबर क्रय किया जा चुका है। कृषि उप संचालक जीएस कौशल से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के 108 तथा शहरी क्षेत्र के सात गोठानों में गोबर क्रय प्रारंभ है। 20 जुलाई से पांच अगस्त तक विकासखण्ड धमतरी के 28, कुरूद के 40, मगरलोड के 15 तथा नगरी के 25 गोठानों में 2364 पशुपालकों के द्वारा 7402.395 क्विंटल गोबर का विक्रय किया गया है, जबकि नगरीय निकाय क्षेत्र के कुल सात गोठानों में 201 पशुपालकों के द्वारा 1386.885 क्विंटल गोबर बेचा गया। पांच अगस्त की स्थिति में जिले में पंजीकृत 262 गौठानों में से 115 में गोबर क्रय-विक्रय प्रारंभ हो चुका है। इसके तहत धमतरी विकासखण्ड के 28 गोठानों में 595 किसानों के द्वारा 2212.765 क्विंटल, कुरूद के 40 गोठानोें में 1155 पशुपालकों द्वारा 3840.050 क्विंटल, मगरलोड के 15 गोठानों में 184 पंजीकृत पशुपालकों के द्वारा 948.120 क्विंटल तथा नगरी विकासखण्ड के 25 गाेठानों में 430 पशुपालकों के द्वारा 401.460 क्विंटल गोबर क्रय किया जा चुका है। इसी प्रकार नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत नगरपालिक निगम धमतरी सहित नगर पंचायत आमदी, कुरूद, मगरलोड, भखारा तथा नगरी के सात गोठानों में 201 पशुपालकों से 1386.885 क्विंटल गोबर का क्रय किया गया। नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के द्वारा बताया गया कि गोबर की राशि 11 लाख 14 हजार रूपये खातों में जमा किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 153 में से 103 गाेठानों तथा शहरी क्षेत्र के 11 में से सात गोठान में गोबर का क्रय किया जा रहा है। समितियों में प्राप्त गोबर के आधार पर ग्रामीण पशुपालकों के खातों में नौ लाख 57 हजार रूपये तथा शहरी क्षेत्र में एक लाख 57 हजार रूपये यानी कुल 11.14 लाख रूपये जमा किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in