गया में जांच के बाद देवघर रवाना हुए तीर्थयात्री
गया में जांच के बाद देवघर रवाना हुए तीर्थयात्री 
news

गया में जांच के बाद देवघर रवाना हुए तीर्थयात्री

Raftaar Desk - P2

गया में जांच के बाद देवघर रवाना हुए तीर्थयात्री उत्तराखंड के हरिद्वार से निजी बस से 28 यात्रियों का दल पहुंचा था गया गया, 29 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के हरिद्वार से निजी बस से देवघर जा रहे 28 यात्रियों का दल रविवार को गया पहुंचा। सदर एसडीओ सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने उस वाहन की शहर के बैरागी मोहल्ले में जांच कर छानबीन की। तीर्थ यात्रियों का दल गया शहर के बैरागी मोहल्ला में खानपान के लिए रुका था। बस पर सवार देवघर निवासी रितेश केसरी ने बताया कि वे लोग वैष्णो देवी सहित कई जगहों की यात्रा के लिए तीर्थ पर निकले थे। वैष्णो देवी दर्शन करने के बाद सभी हरिद्वार पहुंचे जहां लॉक डाउन के कारण सभी फंस गए। इसके बाद वापस लौटने के लिये वहां के जिलाधिकारी और एसपी से काफी मिन्नतें की गईं जिसके बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी ने लॉक डाउन की अवधि में आवश्यक वाहन पास निर्गत किया । पास निर्गत होने के बाद सभी लोग निजी वाहन से हरिद्वार से देवघर के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि उनके दल में कुल 28 यात्री शामिल हैंं। सभी की हरिद्वार में थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद घर वापस लौटने की इजाजत दी गई। उन्होंने कहा कि उनके वाहन को 27 मार्च से 2 अप्रैल तक की अवधि का पास निर्गत किया गया है। 27 अप्रैल की देर शाम हरिद्वार से देवघर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन इस बीच रास्ते में कहीं भी कुछ खाने को नहीं मिला। लाचारीवश गया में खानपान के लिये रुके हैंं। इस बीच पुलिस ने उनसे पूछताछ की। जांच के बाद देवघर जाने की इजाजत दे दी गई है। हिंदुस्थान समाचार/पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in