खाद्य मंत्री ने जिला सहकारी बैंक भवन एवं व्यपवर्तन योजना का किया भूमिपूजन
खाद्य मंत्री ने जिला सहकारी बैंक भवन एवं व्यपवर्तन योजना का किया भूमिपूजन 
news

खाद्य मंत्री ने जिला सहकारी बैंक भवन एवं व्यपवर्तन योजना का किया भूमिपूजन

Raftaar Desk - P2

रायपुर , 11 नवम्बर (हि.स.)। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को सरगुजा जिले के सीतापुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का भूमिपूजन किया। भवन निर्माण में करीब 15 लाख रुपये की लागत आएगी। श्री भगत ने जिले के मैनपाट जनपद के ग्राम चैनपुर में खड़गांव व्यपवर्तन, सीतापुर जनपद के शिवनाथ नगर के आधार मुंडा व्यपवर्तन तथा शिबनाथपुर स्कूल भवन एवं पानी टंकी का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मंत्री श्री भगत ने कहा कि सहकारी बैंक अभी छोटे स्थान पर संचालित हो रहा है। इससे किसानों एवं अन्य लोगों को असुविधा हो रही है। नवीन भवन बनेगा तो बैंक एवं बैंक आने वाले लोगों को सहूलियत होगी। बैंक भवन मुख्य मार्ग से लगा होने से आसानी से पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में किसानों के हित में अनेकों विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सीतापुर के जनपद अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, मैनपाट जनपद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला खेस्स, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर, सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in