कोविड-19 संक्रमण से एसईसीएल के ड्रील ऑपरेटर की हुई मौत
कोविड-19 संक्रमण से एसईसीएल के ड्रील ऑपरेटर की हुई मौत  
news

कोविड-19 संक्रमण से एसईसीएल के ड्रील ऑपरेटर की हुई मौत

Raftaar Desk - P2

कोरबा 27 दिसम्बर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। जिसमे आज जिले के एसईसीएल के एक ड्रील ऑपरेटर की मौत उपचार के दौरान हो गई। कुछ दिनों पहले वे कोविड-19 से ऊबरे थे। उनका अंतिम संस्कार कोरबा जिले के तरदा गांव में आज होगा। साऊथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड के दीपका विस्तार क्षेत्र के अंतर्गत बतौर ड्रील ऑपरेटर कार्यरत संतकुमार कौशिक ने रविवार की सुबह ७ बजे बिलासपुर स्थित श्रीराम केयर हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। हाल में ही स्वास्थ्य बिगडऩे पर परिजनों ने उन्हें एनसीएच गेवरा में परीक्षण कराया। वहां से कौशिक को श्रीराम केयर रेफर किया गया था। उपचार के बावजूद स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं आ सका और इस बीच उनकी सांसे थम गई। कौशिक के परिवार ने पत्नी एक पुत्र और तीन पुत्री है। जानकारी मिली की कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में ड्रील ऑपरेटर आ गये थे। फौरी तौर पर लक्षणों का पता चलने पर उन्हें उपचार दिया गया। बेहतर बात यह रही की वे कोरोना के खतरें से न केवल बाहर आ गये बल्कि भली-भांति स्वस्थ हो गये। इससे परिजनों ने राहत महसूस की। इस बारे में निश्चिंतता बहुत दिनों तक नहीं रह सके। कुछ दिन पहले ही एक बार फिर कौशिक का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। इसे गंभीरता से लेने के साथ विभागीय अस्पताल की सहायता ली गई और वहां से मिली सलाह पर उन्हें बिलासपुर भेज दिया गया। काफी प्रयासों के बावजूद भी कौशिक की जीवन रक्षा नहीं हो सकी। उनके निधन की सूचना मिलने पर विभागीय कर्मियों और परिजनों में शोक की लहर छा गई। प्रबंधन ने अपने कर्मी के निधन पर शोक जताया है। कहा गया कि प्रारंभिक सहायता देने के साथ इस मामले में पूर्व कर्मी के एक आश्रित को कंपनी नियमों के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in