कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान हेतु पीसीसी अध्यक्ष ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान हेतु पीसीसी अध्यक्ष ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी  
news

कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान हेतु पीसीसी अध्यक्ष ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

Raftaar Desk - P2

कोंडागांव, 05 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी प्रयास के तहत कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का सघन सर्वे कर उनकी कोरोना की जांच कराई जाएगी। इसके तहत कोंडागांव जिले में सोमवार को स्थानीय विधायक एवं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई गई। उक्त वाहन कोंडागांव जिले की विभिन्न ग्रामों में अभियान के प्रचार प्रसार करते हुए कोरोना से बचने के लिए जागरुकता फैलाएगा। कोंडागांव जिले में यह अभियान 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन कार्यकर्ताओं द्वारा सघन प्रयास करते हुए जिले के प्रत्येक घर में पहुंचकर कोरोना के संभावित लक्षण वाले मरीजों की पहचान करते हुए उनकी कोरोना की जांच करवाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in