news

कोरोना संक्रमण रोकने एसईसीएल ने क्षेत्र में कराया दवा का छिड़काव

Raftaar Desk - P2

कोरोना संक्रमण रोकने एसईसीएल ने क्षेत्र में कराया दवा का छिड़काव कोरबा 27 मार्च (हि.स.)। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर प्रबंधन द्वारा फागिंग मशीन की मदद से दवा का छिड़काव किया जा रहा है। 40 मीटर की दूरी तक छिड़काव करने वाली इस मशीन से सीजीएम कार्यालय, अधिकारियों के आवासों, बैंक परिसर व थाना परिसर सहित अन्य क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया गया। दूसरे चरण में शुक्रवार को कर्मचारियों के आवासों व विभागीय कालोनी क्षेत्र में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र सहारे स्वयं दवा छिड़काव का मोर्चा संभाले हुए हैं। इसके अलावा ईएंडएम विभाग के एनएन राव, एसईसीएल पर्यावरण अधिकारी डीएन कुंडु, इंजीनियर अरूण कुमार कश्यप एवं वार्ड पार्षद साहिद कुजूर विभिन्न स्थलों पर क्रमवार दवा का छिड़काव करा रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि लगातार दवा का छिड़काव किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in