news

कोरोना वायरस की पड़ताल करने गई स्वास्थ्य टीम पर हमला

Raftaar Desk - P2

कोरोना वायरस की पड़ताल करने गई स्वास्थ्य टीम पर हमला मेरठ, 31 मार्च (हि.स.)। लगातार बढ़ते हुए कोरोना वायरस के आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना वायरस के मरीजों की खोज करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कंकरखेड़ा क्षेत्र के दायमपुर गांव में हमला कर दिया गया। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। कोरोना वायरस के मरीजों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेरठ में 600 टीमों का गठन किया है। यह टीमें घर-घर जाकर संदिग्धों की जांच कर रही है। सोमवार को नौचंदी थाना क्षेत्र में गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ लिया था। मंगलवार को भी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दायमपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला किया गया। दायमपुर निवासी दाताराम के दो पोते गौरव और सौरभ नोएडा और गाजियाबाद से मेरठ लौटे थे। जिसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और जांच करने की बात कही। जिस पर दाताराम, उनके बेटे ऋषिपाल और दो पौत्र गौरव और सौरभ ने टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आरती के पति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों से मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित-hindusthansamachar.in