कोरबा जिले में सबसे पहले फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगेगी कोरोना वैक्सीन
कोरबा जिले में सबसे पहले फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगेगी कोरोना वैक्सीन 
news

कोरबा जिले में सबसे पहले फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Raftaar Desk - P2

कोरबा, 23 दिसम्बर (हि.स.) । देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां चरम पर हैं। कोरोना का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ही लगाया जाएगा। जिले में प्राइवेट और सरकारी समेत करीब 11 हजार फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं, जिनके डेटा फीडिंग का काम जारी है। जैसे ही कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आएगी उन कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पुष्पेश कुमार के अनुसार कर्मचारियों की जानकारी एकत्र कर जिला टास्क फोर्स, ब्लॉक टास्क फोर्स की ट्रेनिंग पूरी कर ली गई है। साथ ही शहर स्तरीय प्लानिंग कमेटी गठित कर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के उपस्वास्थ्य केंद्रों से लेकर प्राथमिक, सामुदायिक, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा। जिले में डीप फ्रिजर कोल़्डचेन की संख्या 34 थी, जिसे बढ़ाकर 37 कर दिया गया है। टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजा गया एसएमएस या सूचना ही सही मानी जाएगी। अस्पतालों में आने वाले रुटीन मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में भीड़ का सामना नहीं करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in