केबीसी के नाम पर 25 लाख की मांग करने वाले साइबर ठगों से बचने पुलिस ने की अपील
केबीसी के नाम पर 25 लाख की मांग करने वाले साइबर ठगों से बचने पुलिस ने की अपील 
news

केबीसी के नाम पर 25 लाख की मांग करने वाले साइबर ठगों से बचने पुलिस ने की अपील

Raftaar Desk - P2

कोंडागांव, 05 नवम्बर (हि. स.)। जिला पुलिस के संज्ञान में आया है कि क्षेत्र में आजकल व्हाट्सअप के जरिये प्रसिद्ध खेल कौन बनेगा करोड़पति का सही जवाब देने पर 25 लाख जितने का मौका देने संबंधी मैसेज आ रहा है। इस साल कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन चालू है। ऐसे में साईबर ठगों ने लोगो से ठगी करने के लिए केबीसी का सहारा लिया है। केबीसी का नाम लेकर लोगों को ठगा जा रहा है। लोगो को व्हाटसअप से कालिंग कर बताया जा रहा है कि वह केबीसी से बोल रहा है तथा लाॅटरी में 25 लाख रूपये निकलने की बात कही जा रही है। सायबर ठग ने लाॅटरी की रकम पाने के लिए व्हाट्सअप नंबर दिया है। कोण्डागांव पुलिस जनता से अपील करती है कि ऐसे किसी भी लाॅटरी, व्हाट्सअप नंबर या नौकरी दिलाने के झांसे में न आये। यदि किसी अनजान नंबर से ऐसे लाॅटरी की रकम दिलाने या नौकरी लगाने के नाम पर आपको काॅल किया जाता है तो उसे कोई रकम न दें तथा इस संबंध में अपने मित्र, रिश्तेदारों को भी सचेत करें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in