किसानों के ज्यादा उघोगपतियों की चिंता है मोदी सरकार को - रेखचंद जैन
किसानों के ज्यादा उघोगपतियों की चिंता है मोदी सरकार को - रेखचंद जैन 
news

किसानों के ज्यादा उघोगपतियों की चिंता है मोदी सरकार को - रेखचंद जैन

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 05 दिसंबर (हि.स.)। संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में किसान आंदोलित है। केंद्र सरकार किसान हितैषी होने का ढोंग कर रही है, और उघोगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगे हुए हैं। जिसके कारण किसान उद्वेलित है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन कांग्रेस कमेटी के संगठन ब्लाक नानगुर में कृषि विभाग द्वारा शनिवार को आयोजित बीज वितरण समारोह के दौरान उक्त बातें कहीं। उन्होने तत्कालीन रमन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 वर्षों तक किसानों के समर्थन मूल्य में धान खरीदी का दावा करने वाली फूल छाप की सरकार ने हमेशा किसानों को छला । जबकि कांग्रेस 25 सौ रूपये में धान की खरीदी कर रही है। इस दौरान 81 कृषकों को 41 क्विंटल से अधिक उन्नतिशील बीज का वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in