कम्प्यूटर ऑपरेटर ने मंडी कार्यों का बहिष्कार किया
कम्प्यूटर ऑपरेटर ने मंडी कार्यों का बहिष्कार किया 
news

कम्प्यूटर ऑपरेटर ने मंडी कार्यों का बहिष्कार किया

Raftaar Desk - P2

हापुड़, 19 जून (हि. स.)। मंडी कम्प्यूटर ऑपरेटर एसोसिएशन की जिला शाखा ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के उपनिदेशक को पत्र लिख कर शुक्रवार से मंडी में किए जा रहे कार्यों का बहिष्कार किया है। उपनिदेशक को लिखे पत्र में कहा गया है कि मंडी परिषद ने तीस जून से आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए हैं, जो उन लोगों के साथ अन्याय हैै। पत्र में यह भी कहा गया कि पूर्णबंदी (लाॅकडाउन) के दौरान जब लोग अपने घरों में कोरोना के डर से छिपे हुए थे तब उन्होंने नियमित कर्मचारियों की तरह जान की परवाह किए बिना मंडियों में काम किया। प्रदेश सरकार जब एक ओर प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है, तब मंडी कम्प्यूटर ऑपरेटरों को बेरोजगार किया जा रहा है। इस निर्णय के विरोध में मंडी कम्प्यूटर ऑपरेटर एसोसिएशन के आह्वान पर सभी ऑपरेटर मंडी के कार्यों का शुक्रवार से बहिष्कार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र-hindusthansamachar.in