ओवर रेटिंग पर प्रशासन सख्त
ओवर रेटिंग पर प्रशासन सख्त 
news

ओवर रेटिंग पर प्रशासन सख्त

Raftaar Desk - P2

ओवर रेटिंग पर प्रशासन सख्त गोपेश्वर, 30 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने चमोली जिले के सभी फुटकर एवं थोक विक्रेताओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया कि फुटकर एवं थोक विक्रेताओं को आवश्यक वस्तुओं की मूल्य सूची अनिवार्य रूप से अपने प्रतिष्ठानों पर लगानी होगी। भदौरिया ने कहा है कि इसके अतिरिक्त प्रतिष्ठानों पर आवश्यक वस्तुओं के उपलब्ध स्टाॅक की सूचना चस्पा करनी होगी। एमआरपी पर ही आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की जाए। उन्होंने कहा है कि जमाखोरी, मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in