एचपीसीएल के पाइप लाइन में सुरंग लगा कर  डीजल चोरी
एचपीसीएल के पाइप लाइन में सुरंग लगा कर डीजल चोरी  
news

एचपीसीएल के पाइप लाइन में सुरंग लगा कर डीजल चोरी

Raftaar Desk - P2

मुंबई 25 जून (हि स) | चेंबूर के आरसीएफ स्थित हिन्दुस्थान पेट्रोलियम ( एचपीसीएल ) कंपनी की पाइप लाइन में सेंध लगाकर हजारो लीटर तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश आरसीएफ पुलिस ने किया है | इस गिरोह के दो लोगो को पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार किया है | आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक सोपान निघोटे ने बताया कि इस गिरोह के किशोर विश्वनाथ सिरसोडे ( 36 ) और मोहम्मद इरफान मोहम्मद हुसैन पठान उर्फ़ गजु (24 ) को गिरफ्तार किया है | उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि कुछ लोग आरसीएफ पुलिस स्टेशन अंतर्गत एचपीसीएल कंपनी परिसर में तेल चोरी कर रहे है | इस जानकारी के बाद पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोनवणे , सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष कदम और क्राइम ब्रांच के टीम को जांच करने का सूचना दिया था | इस दौरान जांच में पाया गया कि चेंबूर स्थित बीपीसीएल कंपनी के दीवार के पास स्थित टैंकर पार्किग के पास शिव इंजीनियरिंग वर्कशॉप के पीछे तेल चोरी करने के उद्देश्य से लोखंड के पाइप के मदद से पॉइंट निकाला गया है | उस के माध्यम से डीजल चोरी कर रहे थे | इसके लिए पुलिस ने एचपीसीएल के अधिकारियो को बुलाकर इस की पुष्टि करने के बाद मामला दर्ज किया गया | मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | इसके साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है | सूत्रों की माने तो यह डीजल चोर गिरोह यहां लंबे समय से हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन में सेंध लगाकर सुनियोजित तरीके से डीजल चोरी कर बाजार में बेच रहा था। तेल कंपनियों के तरफ से सुरक्षा में कर्मचारी नियुक्त होने के बावजूद डीजल चोरी करने की सूचना खुद तेल कंपनी के अधिकारियों को भी नहीं होने पर सवाल खड़े किए जा रहे है | यह गिरोह कुछ प्रोफेशनल लोगों से तकनीकी जानकारी के आधार पर तेल कंपनी की मुख्य पाइप लाइन तक सुरंग बनाई और वॉल्व जोड़कर पाइप लाइन बिछा दी। डीजल चोरी करने वाले इस गिरोह ने एक कंट्रोल वाल लगा रखा था । इस कंट्रोल वाल के जरिए ये गिरोह हर रोज हजारों लीटर डीजल चोरी कर कंटेनरों में इकट्ठा करता और फिर सस्ते दामों में पेट्रोल पंपों,और कंपनियों को बेचता था। यह काम वे पिछले कई वर्षो से किए जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है | इसके पहले भी यहां इस तरह के मामले पकड़े जा चुके है | इसके बावजूद तेल माफिया खुलेआम अपने इस कारोबार को अंजाम दे रहे थे | हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in