उप्र से 50 मजदूरों को लेकर अनधिकृत रूप देहरादून आ रही बस जब्त
उप्र से 50 मजदूरों को लेकर अनधिकृत रूप देहरादून आ रही बस जब्त  
news

उप्र से 50 मजदूरों को लेकर अनधिकृत रूप देहरादून आ रही बस जब्त

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 27 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश से 50 मजदूरों को अनधिकृत तरीके से लेकर उत्तराखंड आ रही एक बस को आज देहरादून की सीमा में दाखिल होने पर जब्त कर लिया गया। एसएसपी अरुण मोहन जोशी के अनुसार लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं जनपद की सीमा सप्त ऋषि बैरियर पर सघन चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया था। इसके अनुपालन में आज चेकिंग के दौरान एक बस संख्या यूपी22-टी 9169 को चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि बस चालक द्वारा अनधिकृत रूप से बस में 50 मजदूरों को गैर राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर बिना अनुमति के जनपद सीमा में प्रवेश किया गया है। उन्होंने बताया कि बस चालक के पास वाहन से संबंधित कागजात भी नहीं थे। चालक द्वारा बिना कागजात बस चलाना एवं अनधिकृत रूप से गैर राज्य से यात्रियों को लेकर आने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बस को सीज कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /दधिबल/बच्चन-hindusthansamachar.in