उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव ने सूरजपुर में किया फायर स्टेशन का निरीक्षण
उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव ने सूरजपुर में किया फायर स्टेशन का निरीक्षण 
news

उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव ने सूरजपुर में किया फायर स्टेशन का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

कलेक्ट्रेट में अग्निशमन भवन का निरीक्षण कर प्रशंसा जाहिर की, जिले को 2 दमकल वाहन एवं फायर काम्पलेक्स की दी सौगात सूरजपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। कोरोना महामारी के दौरान सैनिटाईजेशन से लेकर आपातकालीन सेवा में चुस्ती-फुर्ती के साथ कार्य करने वाले दमकल दल हेतु कलेक्टर रणबीर शर्मा ने नवीन अग्निशमन कार्यालय भवन को कलेक्ट्रेट परिसर में ही स्थान दिया है, जहाॅ दमकल कार्यालय सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में छग राज्य अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव ने सोमवार को सूरजपुर में फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। यहाॅ उन्होंने कलेक्ट्रेट में स्थित दमकल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रशंसा जाहिर की एवं दमकल वाहन की स्थिति की जांच की। कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए जिले में अग्निशमन सेवा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले को 2 दमकल वाहन प्रदाय किये जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उप महानिदेशक ने अग्निशमन कार्यालय के समीप ही फायर काम्पलेक्स की सौगात देते हुए जिला अग्निशमन अधिकारी को प्राकलन तैयार प्रस्तुत करने निर्देशित किया है। इस दौरान जिला अग्निशमन अधिकारी वीके लकड़ा, सरगुजा अग्निशमन अधिकारी शिवकुमार कठौतिया, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, दमकल प्रभारी विकास शुक्ला, गौरव पाठक सहित दमकल कर्मी मौजुद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in