आवश्यक सेवाओं की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी, लेकिन पैदल जाना होगा
आवश्यक सेवाओं की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी, लेकिन पैदल जाना होगा 
news

आवश्यक सेवाओं की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी, लेकिन पैदल जाना होगा

Raftaar Desk - P2

आवश्यक सेवाओं की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी, लेकिन पैदल जाना होगा श्रीगंगानगर, 27 मार्च (हि.स.)। पूरे जिले में राशन, दवा सहित आवश्यक सेवाओं की दुकानें 24 घंटे खुली रह सकती हैं, लेकिन दुकानों पर आने वाले ग्राहक किसी वाहन का उपयोग नहीं कर सकेंगे, केवल साइकिल का उपयोग किया जा सकता है। आवश्यक सेवाओं की दुकानों को लेकर अब तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं थी, लेकिन अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सिद्धार्थ महाजन ने जिला कलक्टर को पत्र भेज कर स्थिति स्पष्ट कर दी है। पत्र के मुताबिक आवश्यक सेवाओं पर ग्राहक उचित दूरी बना कर दुकानों से सामान खरीद सकेंगे। जिला प्रशासन को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए होम डिलीवरी अधिक करवाने के आदेश दिए हैं। होम डिलीवरी करने वाले संस्थानों के विजिटिंग कार्ड जनता में बंटवाये जायें। डिलीवरी बॉय को प्रशासन अनुमति पत्र जारी करेगा। जिले में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाये। इन संस्थाओं को अपने स्तर पर घर-घर आवश्यक सेवाओं का सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी दी जाये। सब्जी विके्रता घर-घर जाकर सजी विक्रय करेगा। सप्लाई चेन को बनाये रखने के लिए सरकार हर सुविधा उपलध करवायेगी। जिस क्षेत्र में होम डिलीवरी की सुविधा नहीं हो, वहां उपभोक्ता भण्डार द्वारा मोबाइल वैन से राशन व अन्य जरूरत का सामान भेजा जाये। आमजन को सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाता है। इस कमेटी जिला कलक्टर अध्यक्ष, उप रजिस्ट्रार सहाकारिता, डीएसओ, उपभोक्ता भण्डार के महाप्रबंधक, व मंडी समिति के सचिव सदस्य होंगे। जिला प्रशासन थोक विके्रताओं की सूची खुदरा दुकानदारों को उपलब्ध करवायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in