अपडेट.. निवाड़ी जनपद के सीईओ दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
अपडेट.. निवाड़ी जनपद के सीईओ दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार 
news

अपडेट.. निवाड़ी जनपद के सीईओ दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

टीमकगढ़/सागर, 16 जून (हि.स.)। सागर लोकायुक्त पुलिस पुलिस की टीम ने निवाड़ी जिले में मंगलवार को दबिश देकर जनपद पंचायत के सीईओ को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उन्होंने एक सरपंच से मनरेगा योजना के पिछले कार्यों के भुगतान कराने के एवज में मांगी थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाई को अंजाम दिया। सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह ने बताया कि निवाड़ी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) हर्ष कुमार खरे द्वारा ग्राम पंचायत टेहरका की महिला सरपंच से मनरेगा योजना के तहत पिछले कराए गए कार्यों के भुगतान और एक जांच के निपटारे के लिए चार लाख रुपयों की रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त पुलिस से की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद महिला सरपंच के पति को मंगलवार को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में दो लाख रुपये लेकर सीईओ खरे के आवास पर भेजा और उन्होंने जैसे ही पैसे दिये, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित जनपद पंचायत सीईओ हर्ष कुमार खरे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/ उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in