अन्नदाताओं के समर्थन में उतरा सयुंक्त ट्रेड यूनियन, अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष 14 को घंटाघर में करेंगे प्रदर्शन
अन्नदाताओं के समर्थन में उतरा सयुंक्त ट्रेड यूनियन, अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष 14 को घंटाघर में करेंगे प्रदर्शन  
news

अन्नदाताओं के समर्थन में उतरा सयुंक्त ट्रेड यूनियन, अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष 14 को घंटाघर में करेंगे प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

कोरबा, 13 दिसम्बर (हि स)। किसानों के आंदोलन को देश के पहला मजदूर संगठन एटक समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन करेगा। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के महामंत्री हरिनाथ सिंह ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसान कभी बाढ़, तो कभी सूखा समेत विभिन्न कठिन परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए फसल पैदा करते हैं और देश को अन्न देते हैं। उन्होंने आह्वान किया है कि देश के आवाम किसानों को समर्थन करें एवं 14 दिसंबर को पूरे देश में जिलास्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाए। इसी तारतम्य में कोरबा के संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच के द्वारा 14 दिसंबर को घंटाघर चौक पर बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा के पास धरना दिन 11:00 बजे से 2:00 तक किया जाना प्रस्तावित है। संयुक्त ट्रेड मंच की ओर से अपील की जाती है कि तमाम राजनीतिक दलों एवं विभिन्न संगठनों से कि वे किसानों के आंदोलन में समर्थन व्यक्त करते हुए 14 दिसंबर को 11:00 बजे डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष घंटाघर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। बताते चलें कि अभी तक इस आंदोलन को सीपीआई, सीपीआई (एम ) तथा सीपीआई (माले) के द्वारा समर्थन दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in