wrestlers
wrestlers  
news

सरकार की कमेटी से नाखुश पहलवानों ने कहा- हमें बिना बताए सरकार ने कमेटी गठन किया

नई दिल्ली रफ्तार न्यूज डेस्क। पहलवानों के धरने और यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सरकार ने कुश्ती संघ का कामकाज देखने के लिए कमेटी बनाई थी. इस कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा सोमवार को की गई थी. हालांकि, कमेटी के गठन को लेकर पहलवानों ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है। ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार ने कमेटी के गठन करते समय पहलवानों से बात नहीं की.

बजरंग पूनिया ने सरकार पर निशाना साधा

ओलंपिक के पदक विजेता बजरंग पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, "हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा. बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई." बजरंग पूनिया ने साथ ही पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग किया है।

साक्षी मलिक का आरोप सरकार ने हमसे नहीं पूछा

ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे सलाह ली जाएगी. बहुत दुख की बात है कि इस समिति के गठन से पहले हमसे सलाह तक नहीं ली गई."।