news

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा बृजभूषण को सलाखों के पीछे डालना चाहिए

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अपना समर्थन दिया है, जो कुश्ती महासंघ(WFI) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर डटे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह को जेल में डाल देना चाहिए। राजस्थान के भीलवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में ​शामिल होने के लिए बाबा रामदेव शुक्रवार को पहुंचे थे। यहीं पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भारतीय कुश्ती महासंघ(WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के बारे में वक्तव्य दिया।

मैं केवल इस बारे में बयान दे सकता हूं 

इस दौरान रामदेव ने कहा, यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि हमारे पहलवान जंतर-मंतर पर बैठे हैं और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने बृजभूषण सिंह के बारे में कहा कि वह आए दिन मां, बहन और बेटियों के बारे में बेमतलब की बातें करता है। उन्होंने आगे कहा यह पाप है और अत्यंत ही निंदनीय दुष्ट कार्य है। दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर बाबा रामदेव ने कहा, ‘मैं केवल इस बारे में बयान दे सकता हूं, मैं उसे जेल में नहीं बंद कर सकता।