विश्व बैंक जार्डनवासियों को नकद सहायता प्रदान करेगा
विश्व बैंक जार्डनवासियों को नकद सहायता प्रदान करेगा 
news

विश्व बैंक जार्डनवासियों को नकद सहायता प्रदान करेगा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। विश्व बैंक का कहना है कि वह जॉर्डन में दो लाख सत्तर हजार गरीब परिवारों को 374 मिलियन डॉलर की नकद सहायता प्रदान करेगा। इसमें से ज्यादातर लोग कोरोनो वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण अपनी आजीविका खो चुके हैं। बैंक ने शुक्रवार को सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि यह राहत ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी द्वारा सह-वित्तपोषित है। जॉर्डन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे, जिसमें 24 घंटे का कर्फ्यू भी शामिल था। मार्च महीने में कई दिनों तक कर्फ्यू लागू रहा था। जार्डन ने 1,000 से अधिक कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी है, लेकिन वहां मौतों की संख्या केवल नौ है। लॉकडाउन से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। देश का महत्वपूर्ण पर्यटन उद्योग मार्च से ही ठप पड़ा है। तीन महीने पहले बंद होने वाले कई व्यवसायों को केवल पिछले कुछ हफ्तों से ही फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। जॉर्डन पश्चिमी देशों का एक करीबी सहयोगी है। यह पड़ोसी सीरिया में संघर्ष से विस्थापित सैकड़ों शरणार्थियों को शरण दिये हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश सिंह-hindusthansamachar.in