We are Hindi, we are Indians, Hindustan is ours: Dr. Mahant
We are Hindi, we are Indians, Hindustan is ours: Dr. Mahant 
news

हिंदी हैं हम, वतन हैं, हिन्दुस्तां हमारा : डॉ महंत

Raftaar Desk - P2

विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने हिंदी दिवस पर देशवासियों को दी बधाई रायपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई शुभकामनाएं दी है। डॉ महंत ने कहा कि प्रेम, सदभाव, सरलता, सभ्यता, भाईचारा, अपनत्व की भाषा है हिंदी, भारत की एकता अखंडता का प्रतीक है हिंदी। बताते चलें कि दुनिया भर में हिन्दी के चाहने वालों के लिए 10 जनवरी का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाए जाने का मकसद दुनिया भर में हिन्दी का प्रचार-प्रसार करना है. साथ ही हिन्दी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित करना है। विश्व में जिन देशों में भारत के दूतावास हैं वहां खास तौर पर इस दिवस को मनाया जाता है, विश्व हिन्दी दिवस के इतिहास की बात की जाए तो साल 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी। तभी से इस दिन विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in