आईटीआई काॅलेज में कोरोना अस्पताल बनाने को लेकर वार्ड वासियों ने किया प्रदर्शन
आईटीआई काॅलेज में कोरोना अस्पताल बनाने को लेकर वार्ड वासियों ने किया प्रदर्शन 
news

आईटीआई काॅलेज में कोरोना अस्पताल बनाने को लेकर वार्ड वासियों ने किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 12 जून (हि.स.)। वार्ड नंबर-14 में स्थित आईटीआई काॅलेज में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना अस्पताल बनाया जा रहा है, जिससे वार्ड वासियों में जिला प्रशासन के प्रति काफी रोष व्याप्त हो गया है। वहीं शुक्रवार को वहां की पार्षद नेहा वर्मा की अध्यक्षता में लोगों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि वहां स्थित आईटीआई कॉलेज में कोरोना अस्पताल बनाया जा रहा है जबकि काॅलेज के आसपास भारी संख्या में लोग रह रहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह महामारी उस वार्ड के लोगों को भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि वे अतिरिक्त जिलाधीश से मिलने गए परंतु उन्होंने संतोषजनक उत्तर न देकर सीएमओ से मिलने को कहा जबकि इसका निर्णय जिला प्रशासन लेता है, ना कि सीएमओ। उन्हांेने कहा कि उन्हें मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाए ताकि आईटीआई के साथ लगते घर हैं, उनके घर बच सकें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो मजबूर होकर उन्हें अपने आंदोलन को तेज करना पड़ेगा तथा रास्ता भी जाम करना पड़ा तो वह भी करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in