वक्फ बोर्ड की बैठक में निपटाए किराएदारों के प्रकरण
वक्फ बोर्ड की बैठक में निपटाए किराएदारों के प्रकरण 
news

वक्फ बोर्ड की बैठक में निपटाए किराएदारों के प्रकरण

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 27 जून (हि. स.)। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फस की शनिवार को ज्योतिनगर स्थित कार्यालय में हुई बैठक में वक्फ जायदादों पर स्थित किराएदारों के प्रकरणों पर चर्चा की गई। इस दौरान चैयरमेन डॉ. खानू खान बुधवाली की मौजूदगी में कई प्रकरणों का निस्तारण कर बोर्ड की आय बढ़ाने पर चर्चा किया गया। बैठक में किराएदारों से वार्ता कर कई प्रकरणों में सहमति बनाई गई। बुधवाली ने बताया कि एक किराएदार जोसफ का वर्तमान किराया 450 रुपये से बढ़ाकर 4 हजार रुपये किया गया। जोसफ ने कहा कि बोर्ड के फैसले से उसे किराए की एक नंबर में रसीद मिलेगी। कुछ किराएदारों ने किराया राशि बढ़ाने की हाथों हाथ सहमति दी तो कुछ ने समय चाहा। इसके लिए उन्हें एक मौका दिया गया। जल्द ही बैठक कर इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय किया जाएगा। बाद में शेष रहे लोगों के खिलाफ बेदखली का निर्णय किया जाएगा। बैठक में मोहम्मद शौकत कुरैशी, जमील कुरैशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएम शाह मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in