विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने चीनी समान की जलाया होली
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने चीनी समान की जलाया होली 
news

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने चीनी समान की जलाया होली

Raftaar Desk - P2

रीवा, 20 जून (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शिल्पी प्लाजा में चीन में निर्मित सामान का बहिष्कार करने का आवाहन करते हुए चीनी प्रधानमंत्री एवं चीनी सामान की होली जलाई तथा चीन बॉर्डर में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के प्रति चीन के कायराना हरकत में आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर बजरंग दल के नगर संयोजक दिव्यांशु गौतम ने कहा कि चीन द्वारा लगातार भारत की सीमा में एलएसी में छेड़छाड़ कर जवानों के ऊपर बार.बार हमला किया जा रहा है तथा भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की जाती है जिसके चलते भारत के एक कमांडर सहित 20 जवान शहीद हो गए। इस कायराना घटना में रीवा के वीर सपूत दीपक सिंह भी वीरगति को प्राप्त हुए। साथ ही पूरे विश्व में कोरोना जैसा घातक संक्रामक रोग फैलाने का दुष्कृत्य भी चीन ने किया है, जिसके कारण भारत ही नहीं पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। भारत ही नहीं विश्व के सभी देशों को चीन एवं चीन में निर्मित सामानों का बहिष्कार करना चाहिए एवं सभी देशों को मिलकर चीन को सबक सिखाना चाहिए। बजरंग दल के नगर संयोजक दिव्यांशु गौतम एवं विहिप नगर अध्यक्ष आनंदमूर्ति तिवारी ने चीनी सामानों को पेट्रोल डालकर आग के हवाले किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष .एड. आनंन्दमूर्ति तिवारी, नगर मंत्री. सुमित डिगवानी, नगर संयोजक दिव्यांशु गौतम, भोला तिवारी, हरिओम तिवारी, आशीष सेन, फूल सिंह, विष्णुदेव सिंह, अमर सेन, नितेश द्विवेदी, जयनारायण शास्त्री, पंकज, अमन सेन सहित जिला व नगर के बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल-hindusthansamachar.in