कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का करें पालन : वीरभद्र सिंह
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का करें पालन : वीरभद्र सिंह 
news

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का करें पालन : वीरभद्र सिंह

Raftaar Desk - P2

शिमला, 20 जून (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से नियमों का पालन करने का आहवान किया है। उनका कहना है कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने देश व प्रदेश में बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त की। वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हर साल उनके जन्मदिन 23 जून को प्रदेश भर से लोग उन्हें शुभकामनाएं देने उनके घर हॉलीलॉज में आते है। इसके लिए वह सदैव प्रदेश के लोगों के आभारी रहेेंगे। उनका प्यार और स्नेह ही उनकी ताकत रही है, जो आज भी उनके साथ है। उन्होंने कहा कि पूरा देश व प्रदेश उनका अपना घर है, जिसमें उनका अपना पूरा परिवार बसता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि विश्वव्यापी कोरोना माहमारी से हिमाचल भी अछूता नही है, लिहाजा प्रदेशवासियों को इस बीमारी से पूरी तरह सचेत रहते हुए डॉक्टरों की सलाह का पालन करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई की कि यह बूरा दौर जल्द गुजर जाएगा तथा जनजीवन पहले की तरह सामान्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in