ग्राम कोरोना सुरक्षा प्रहरियों के माध्यम से गांवों में जनजागरण कर रहा विद्यार्थी परिषद
ग्राम कोरोना सुरक्षा प्रहरियों के माध्यम से गांवों में जनजागरण कर रहा विद्यार्थी परिषद 
news

ग्राम कोरोना सुरक्षा प्रहरियों के माध्यम से गांवों में जनजागरण कर रहा विद्यार्थी परिषद

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 09 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अवध प्रान्त इकाई ने ग्रामीण इलाकों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए गांवों में ‘ग्राम कोरोना सुरक्षा प्रहरी’ तैनात किया है। ये लोग जागरूकता अभियान के माध्यम से गांवों में आ रहे प्रवासी श्रमिकों को एकांतवास (क्वारेन्टाइन) और शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री अंकित शुक्ल ने मंगलवार को यहां बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से अपने गांव को बचाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अवध प्रान्त के जिलों में ग्राम कोरोना सुरक्षा प्रहरी समितियों का गठन कर गांवों में व्यापक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत में प्रारंभिक चरणों में कोरोना का व्यापक असर महानगरों एवं शहरी क्षेत्रों में ही था परंतु पिछले दो सप्ताह से जिस प्रकार से महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात जैसे प्रान्तों से प्रवासी कामगार व मजदूर अपने अपने गांवों में वापस आए हैं, तब से उत्तर प्रदेश के गांवों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि इसी खतरे को ध्यान में रखकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गांवों में ग्राम कोरोना सुरक्षा प्रहरी समितियों का गठन कर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत गांव में बाहर से आए प्रवासी मजदूरांे को 14 दिन के लिए गृह एकांतवास हेतु प्रेरित करना, गांव के लोगों को शारीरिक दूरी के महत्व को बताना, घर के बाहर निकलने पर अपने साथ मास्क और गमछा अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा अति आवश्यक होने पर ही घर के बाहर निकलने के लिए उनको जागरूक किया जा रहा है। प्रांत मंत्री ने यह भी बताया कि आज सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कड़ी को तोड़ने में सफल हुआ है। यदि आने वाले दिनों में प्रदेश के गांवों को जन जागरूकता के माध्यम से करोना मुक्त करने का प्रयास सफल होता है तो उत्तर प्रदेश शीघ्र ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से मुक्ति पा लेगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने अवध प्रांत के सभी 6 विभागों के 13 प्रशासनिक व् 15 संगठानात्मक जिलों की 68 तहसीलों के 1500 से अधिक गांवों में 822 कार्यकर्ताओं के माध्यम से पिछले 15 दिनों से लगातार व्यापक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद को विश्वास है कि संगठन द्वारा किए जा रहे इस प्रयास का सकारात्मक परिणाम सामने आएगा और शीघ्र ही अवध प्रांत के गांवो को लोगों के सहयोग से कोरोना मुक्त करने में सफलता प्राप्त होगी। अंकित शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक कोरोना सुरक्षा प्रहरी समिति में पांच से सात लोगों को रखा जा रहा है। ये समितियां गांव में रहकर वहां के प्रतिष्ठित लोगों व युवाओं के सहयोग से जनजागरण कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी-hindusthansamachar.in