news

कोरोना वायरस: वरुण धवन ने 55 लाख और सिंगर गुरु रंधावा ने दान दिए 20 लाख रुपये

Raftaar Desk - P2

मोनिका शेखर कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है। वहीं बॉलीवुड सिलेब्रिटीज कोरोना के खिलाफ जंग में दिल खोलकर दान दे रहे हैं। अभिनेता वरुण धवन और सिंगर गुरु रंधावा ने भी पीएम राहत कोष में दान दिया है। वरुण धवन ने 55 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 30 लाख और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के राहत कोष में 25 लाख रुपये का अपना योगदान दिया है। इसकी जानकारी वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर दी। वरुण धवन ने ट्वीट किया-'मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख का योगदान देने की प्रतिज्ञा करता हूं। हम इस लड़ाई में जरूर जीतेंगे। देश है तो हम हैं।' वरुण धवन ने ट्विटर पर लिखा-'मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख का योगदान करने का संकल्प लेता हूं। हम आपके साथ हैं सर।' वहीं सिंगर गुरु रंधावा ने भी 20 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है। गुरु रंधावा ने ट्वीट किया-'मैं अपनी बचत से पीएम केयर्स फंड में 20 लाख रुपये का योगदान दे रहा हूं। आइए एक-दूसरे की सहायता करें। जय हिंद।' देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना वायरस के संक्रमित मामले बढ़कर 979 हो गए हैं, जबकि इसकी वजह से 25 लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in