उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारी और कर्मचारी दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारी और कर्मचारी दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे 
news

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारी और कर्मचारी दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे

Raftaar Desk - P2

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारी और कर्मचारी दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे देहरादून, 30 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सदस्य और आयोग के समस्त नियमित अधिकारी और कर्मचारी अपना दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। उत्तराखंड में कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जहां राज्य सरकार प्रभावी कदम उठा रही है वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष, सदस्य, अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने अपने मार्च महीने के वेतन से दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि के रूप में जमा करने का निर्णय लिया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में राज्य को इसके बचाव के लिए विभिन्न मदों में भारी धनराशि खर्च करनी पड़ रही है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार को सहयोग की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। उधर, कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत आरओ और एआरओ ग्रुप-2019 (नया बैच) ने सिर्फ 24 घंटे में एक लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि संग्रह कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने माध्यम से जमा की है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in