(अपडेट)कोविड-19 : सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री और एलजी को पुरानी व्यवस्था बहाल करने के लिए लिखा पत्र
(अपडेट)कोविड-19 : सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री और एलजी को पुरानी व्यवस्था बहाल करने के लिए लिखा पत्र  
news

(अपडेट)कोविड-19 : सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री और एलजी को पुरानी व्यवस्था बहाल करने के लिए लिखा पत्र

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 जून (हि. स.)। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने दिल्ली में होम आइसोलेशन की पुरानी व्यवस्था बहाल करने को लेकर उप-राज्यपाल अनिल बैजल और गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। सिसोदिया ने गृहमंत्री अमित शाह से मामले में दखल की मांग की। उन्होंने कहा, "मैंने उप-राज्यपाल को भी इस समस्या से अवगत कराते हुए पत्र लिखा है।" सिसोदिया ने गृहमंत्री को लिखा है, "मेरा आपसे अनुरोध है कि जिस तरह आपने मरीजों को 5 दिन के आवश्यक क्वारंटीन सेंटर भेजे जाने के मामले में सकारात्मक दखल देकर उसका समाधान निकाला था, उसी तरह उप-राज्यपाल महोदय को निर्देश देकर इस व्यवस्था को भी खत्म कराएं, नहीं तो थोड़े दिन में ही यह व्यवस्था बड़ी अव्यवस्था का कारण बन सकती है।" उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था खत्म करने के चलते राज्य और मरीजों के सामने कई तरह की समस्याएं सामने आएंगी। सिसोदिया ने उप-राज्यपाल को भेजी गई चिट्ठी में लिखा है, "आपके निर्देश पर पिछले हफ्ते से लागू इस व्यवस्था के अनुसार पहले संक्रमित पाए जाने वाले मरीज को क्वारंटीन सेंटर ले जाया जाएगा। वहां उसकी बीमारी के लक्षणों की जांच होगी और फिर तय होगा कि उसे होम आइसोलेशन में भेजा जाए या नहीं। इससे मरीजों की जिंदगी बेहाल हो जाएगी। किसी को पता चलेगा कि उसे कोरोना है तो उसके सामने संकट खड़ा होगा कि वह क्वारंटीन सेंटर कैसे जाए और अगर होम आइसोलेशन के लिए उचित पाया जाता है तो घर लौटकर कैसे आए।" दिल्ली में हर दिन आ रहे करीब 3000 नए मामलों का हवाला देते हुए सिसोदिया ने कहा कि इतने लोगों को क्वारंटीन सेंटर ले जाने के लिए एंबुलेंस कहां से आएंगी। साथ ही टेस्टिंग, ट्रैकिंग और कंटेनमेंट में पहले से ही अपनी क्षमता से कहीं अधिक वर्क लोड के साथ काम कर रहे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य टीमों के लिए यह काम नामुमकिन होगा। इससे सेंटर पर जांच कराने के लिए भी लंबी लाइनें लगेंगीं। इस नई व्यवस्था से किसी का फायदा नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in