उदय कोटक ने सीआईआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला
उदय कोटक ने सीआईआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला 
news

उदय कोटक ने सीआईआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। देश के जानेमाने बैंकर उदय कोटक ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष का पदभार बुधवार को संभाल लिया। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उदय कोटक को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सीआईआई अध्यक्ष के लिए चुना गया है। उदय कोटक ने किर्लोस्कर सिस्टम लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक तथा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर की जगह ली है। बता दें कि कोविड-19 के इस संकट में उन्होंने इस साल सिर्फ एक रुपया सैलरी लेने का ऐलान किया है। भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से जारी बयान के मुताबिक बजाज फिनसर्व लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज सीआईआई के उपाध्यक्ष चुने गए हैं। उदय कोटक दो दशकों से सीआईआई से जुड़े हैं और उद्योग मंडल का अपनी सेवाएं देते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोटक महिंद्रा बैंक के मौजूदा सीईओ उदय कोटक का जन्म मुंबई में गुजराती लोहाना मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। उनके परिवार में 60 सदस्य थे, जो बड़े घर में एक ही छत के नीचे रहते थे। उदय कोटक के पिता बंटवारा के बाद कराची से भारत आए थे। उनका परिवार कॉटन ट्रैडिंग से जुड़ी हुई थी। उदय ने मरीन ड्राइव स्थित हिंदी विद्या भवन में पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्हें क्रिकेट खेलने और सितार बजाने का भी शौक है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in