खुल गया उदयपुर का ऐतिहासिक गुलाबाबाग
खुल गया उदयपुर का ऐतिहासिक गुलाबाबाग  
news

खुल गया उदयपुर का ऐतिहासिक गुलाबाबाग

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 07 जून (हि.स.)। उदयपुर नगर निगम क्षेत्र के जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) से बाहर होने के साथ ही रविवार से उदयपुर ऐतिहासिक गुलाबबाग सहित कई उद्यानों के ताले खुल गए हैं। अब शहरवासी यहां सुबह-शाम की सैर के लिए आ-जा सकेंगे। गौरतलब है कि उदयपुर के घंटाघर और सूरजपोल थाना क्षेत्र 6 जून तक जोखिम क्षेत्र में रखे गए थे जिन्हें अब जोखिम क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है। नगर निगम की उद्यान समिति के अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने बताया कि शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर सूरजपोल एवं घंटाघर थाना क्षेत्र से जोखिम क्षेत्र की अवधि को समाप्त कर दिया गया, इस कारण इन थाना क्षेत्रों में आने वाले विश्व प्रसिद्ध गुलाब बाग, माणिक्य लाल वर्मा पार्क, नेहरू बाल उद्यान (टाउन हॉल) सहित सभी उद्यानों को आमजन के प्रवेश के लिए खोल दिया गया। जिला प्रशासन ने पार्क में प्रवेश का समय सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तथा शाम को 4 बजे से 6.45 बजे तक का रखा है। हालांकि, पार्क में स्थित ओपन जिम, कसरत करने के सभी प्रकार के उपकरण व झूलों का उपयोग जिला प्रशासन के अग्रिम आदेश तक बंद रखा जाएगा। जिला प्रशासन का आदेश मिलते ही निगम महापौर गोविंद सिंह टांक एवं उपमहापौर पारस सिंघवी के निर्देश पर उद्यान समिति द्वारा उद्यान में शहरवासियों के आवागमन एवं भ्रमण में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था सुचारू की। साथ ही ओपन एयर जिम एवं झूलों को पहले ही पॉलिथीन एवं अन्य साधनों से पैक कर दिया गया। जिम में प्रवेश वाले द्वार पर ताला लगा दिया गया। इसी के साथ इन पार्कों में स्थित सभी धर्मों के पूजा स्थलों में भी प्रवेश जिला प्रशासन के अग्रिम आदेश तक बंद रखने की भी व्यवस्था समुचित रूप से की गई है। रविवार को समिति अध्यक्ष त्रिवेदी ने उद्यान शाखा के अधिकारी महेश समदानी, नगर निगम सचेतक मोहन गुर्जर के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गुलाब बाग में पेड़ पौधों से गिरी पत्तियों को इकट्ठा करके एक जगह एकत्रित किया जा रहा है जिससे यह पत्तियां सडऩे के पश्चात खाद के रूप में काम आ सके। इस कार्य के लिए अनुभवी श्रमिकों को लगाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in