two-bills-passed-in-the-assembly
two-bills-passed-in-the-assembly 
news

विधानसभा में दो बिल पारित

Raftaar Desk - P2

इटानगर, 02 मार्च (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को दो सरकारी बिलों को पारित किया गया। इन दोनों बिलों को शेष पांच और बिलों के साथ सदन में पहले दिनगत 25 फरवरी को पेश किया गया था। मंगलवार को पारित बिलों में अरुणाचल प्रदेश भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2021, जिसे स्वास्थ्य मंत्री आलो लिबांग ने पेश किया था। वहीं अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सदस्य (अयोग्यता की रोकथाम) (संशोधन) विधेयक, 2021 को राज्य के गृह मंत्री बामंग पेलिक्स ने पेश किया था। मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण को भी सदन ने स्वीकार करते हुए पारित कर दिया। लगभग सभी विधायकों ने अपना समर्थन दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए मुख्य मंत्री खांडू ने राज्य में कोविड-19 विरूद्ध लड़ाई में एकजुट होकर लड़ने पर सभी राज्यवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा किए इस दौरान राज्य के लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष कई लोगों ने आर्थिक अनुदान दिया। इस दौरान राहत कोष में कुल 23 करोड़ रुपये इक्कठा हुए, जिसके लिए मुख्यमंत्री खांडू ने सभी को धन्यवाद दिया। हिन्दुस्थान समाचार / तागू/ अरविंद