सरकार से परिवहन निगम की बसों को संचालित करने की मांग
सरकार से परिवहन निगम की बसों को संचालित करने की मांग 
news

सरकार से परिवहन निगम की बसों को संचालित करने की मांग

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर (चमोली) , 15 जून (हि.स.)। जिले के विभिन्न संगठनों ने सोमवार को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाॅक डाउन के कारण बंद पड़ी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन शुरू कराने की मांग की है। किसान सभा के सह सचिव ज्ञानेंद्र खंतवाल ने कहा कि लाॅक डाउन के बाद अन्य यातायात के साधनों के साथ ही उत्तराखंड की बस सेवा भी बंद कर दी गई थी। लाॅक डाउन में छूट मिलने के बाद 50 फीसदी सवारी के साथ अन्य बस, टैक्सी सेवाओं को तो खोल दिया गया है लेकिन उत्तराखंड सरकार ने अभी तक उत्तराखंड परिवहन की बसों का संचालन शुरू नहीं किया है। लोगों को दोगुना किराया देकर सफर करना पड़ रहा है। कहीं-कहीं तो एक ही सवारी से आने-जाने की बुकिंग भी ली जा रही है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार परिवहन की बस सेवा को तत्काल शुरू करे। ज्ञापन में बहुगुणा विचार मंच के संयोजक हरीश पुजारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, अधिवक्ता आरएस चैहान आदि के हस्ताक्षर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश /मुकुंद-hindusthansamachar.in