North-East Train Derailment
North-East Train Derailment  Social Media
news

Train Derail: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में बेगूसराय के हेल्थ कम्यूनिटी ऑफिसर समेत 6 लोगों की मौत, 100 घायल

बेगूसराय, हि.स.। आनंद विहार से कामाख्या तक जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना में बेगूसराय के तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित आधारपुर पंचायत हेल्थ कम्यूनिटी ऑफिसर नरेन्द्र कुमार की मौत हो गई। 35 वर्षीय नरेन्द्र कुमार राजस्थान के सीकर जिला निवासी थे।

नरेन्द्र कुमार विगत चार वर्षों से अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा में कार्यरत थे। उनकी पत्नी करीब डेढ़ साल की बच्ची के साथ राजस्थान में रहती हैं। नरेन्द्र कुमार छुट्टी में अपने गांव राजस्थान गए थे, जहां से ड्यूटी पर वापस आने के दौरान रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के निकट हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। रेल प्रशासन ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल

हादसे में 6 लोगों की मौत हुई, और 100 लोग घायल, बेगूसराय जिले के बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से दिल्ली से बेगूसराय आ रहे परिवार के साथ आ रही महिला यात्री ऋषि सिंह ने बताया कि हमलोग स्लीपर क्लास के एस-3 बोगी में सवार थे। रात में 9:30 बजे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी जोरदार झटका लगा। जबतक कुछ समझ पाते, हर ओर चीख-पुकार मच गई। घटना के थोड़ी देर बाद ही स्थानीय लोग, प्रशासन तथा रेल विभाग के कर्मी आए तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

दुर्घटना के बाद सुबह करीब तीन बजे घटनास्थल से स्पेशल ट्रेन कामाख्या के लिए चली। जिसमें बड़ी संख्या में लोग बरौनी और बेगूसराय आए हैं। दिल्ली से पर्व मनाने घर आ आए यात्री राम विनोद, अजय एवं सुशीला देवी आदि ने बताया कि हम लोग आगे के जनरल बोगी में सवार थे। अचानक क्या हुआ कुछ पता नहीं चल सका। हर ओर सिर्फ चीख-पुकार मची हुई थी। हादसा होते ही हम लोग किसी तरह ट्रेन से बाहर आए।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:www.raftaar.in