टीएमसी के छत्रपति शिवाजी अस्पताल, कलवा में नर्सों की कमी।
टीएमसी के छत्रपति शिवाजी अस्पताल, कलवा में नर्सों की कमी।  
news

टीएमसी के छत्रपति शिवाजी अस्पताल, कलवा में नर्सों की कमी।

Raftaar Desk - P2

टीएमसी के छत्रपति शिवाजी अस्पताल, कलवा में नर्सों की कमी। मुंबई ,27 मार्च (हि स ) | ठाणे महानगर पालिका के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 20 नर्सों की कम से कम बताई गई है| इसका कारण है कि, वे अपने बच्चों की एसएससी परीक्षा के लिए दो सप्ताह से अधिक समय से सरकारी अवकाश पर हैं। जो नर्से अवकाश पर हैं ,उनसे अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि, यदि वे उस ड्यूटी में शामिल होते हैंतो जो डाक्टर और मौजूदा नर्स कोरोना के वायरस से पीड़ित मरीजों को अधिक प्रभावी ढंग से सेवा कर रहे हैं ,उन्हें अधिक मदद मिलेगी | हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र-hindusthansamachar.in