भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर गुरुवार को जलाया जाएगा चीन का पुतला
भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर गुरुवार को जलाया जाएगा चीन का पुतला 
news

भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर गुरुवार को जलाया जाएगा चीन का पुतला

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 17 जून(हि.स.)। भारतीय सेना के पेट्रोलिंग दल पर चीनी सैनिकों द्वारा हमला कर मार दिए जाने के विरोध में 18 जून, गुरुवार की शाम 6.30 बजे शहीद चौक रतलाम पर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही आतंकवादी चीन का पुतला दहन किया जाएगा। पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा नेता विष्णु त्रिपाठी, अशोक चौटाला ने बताया कि भारत-चीन सीमा पर चीन द्वारा लगातार सैनिक गतिविधियां जारी है। जबकि भारतीय सेना व चीनी सैनिकों के अधिकारियों की बैठक में यह तय किया गया था कि दोनो पक्ष पीछे जाएंगे और किसी प्रकार का एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। उसके बाद भी दुर्गम पैचिदे इलाके गालवान में मंगलवार की रात को चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला बोल दिया, जिससे कई भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए। इसमें रीवा मध्यप्रदेश का भी एक सैनिक शामिल है। पहले ही चीन की गतिविधियों के कारण कोरोना वायरस जैसी महामारी विश्व स्तर पर फैली है, जिससे दूनियाभर में हजारों लोगों की मृत्यु हो गई और अनेक लोग इस महामारी का शिकार है। सारी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई, उसके बावजूद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। स्वाभिमान भारत राष्ट ने कभी भी शहादत की परवाह नहीं की है, बल्कि वह अपनी मातृभूमि की रक्षा, एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने में विश्वास किया है। हम देश की रक्षा पर अपनी शहादत करने वाले सैनिकों को सादर नमन करते है और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही कोरोना वायरस से संघर्ष करते हुए जो कर्मवीर जनसेवा करते काल के ग्रास का शिकार हुए है उनको भी नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते है। सभी से निवेदन है कि सेना के मनोबल को बचाए रखने के लिए पूरे मन से सेना के समर्थन में खड़े होकर शहीद चौक पर शाम 6.30 बजे उपस्थित हो ताकि हम सब मिलकर शहीदो को तथा कोरोना कर्मवीरों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in