मंगलवार को वाणिज्य मंच के साथ ऑनलाइन सम्मेलन करेंगे सुशील मोदी
मंगलवार को वाणिज्य मंच के साथ ऑनलाइन सम्मेलन करेंगे सुशील मोदी 
news

मंगलवार को वाणिज्य मंच के साथ ऑनलाइन सम्मेलन करेंगे सुशील मोदी

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 15 जून (हि.स.)। लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी विभिन्न स्तरों से लोगों से जुड़कर और उनके समस्या समाधान के प्रयास में लगी हुई है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य मंच द्वारा 16 जून को डिजिटल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दो बजे आहूत इस ऑनलाइन सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी देश एवं बिहार प्रदेश की आर्थिक दिशा-दशा, नीति एवं संगठनात्मक मुद्दों पर प्रमुख कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। वाणिज्य मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सम्मेलन में बिहार के सभी संगठनात्मक जिला से कम से कम 15-15 सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित है। इसके अलावा वाणिज्य मंच के प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्यों भी इसमें शामिल होंगे। नीरज कुमार ने बताया कि कोरोना से बचनेेे के लिए किए गए लॉकडाउन से उत्पन्न हालत से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसी सब को लेकर उपमुख्यमंत्री आर्थिक दिशा-दशा एवं नीति पर मार्गदर्शन करेंगे। इसके बाद वाणिज्य मंच से जुड़े जिला स्तर तक के सभी कार्यकर्ता इसे घर-घर तक और भी जिम्मेदारी एवं प्रमाणिकता के साथ पहुंचाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in