कोरोना से सूरजपुर जिले में हुई पहली मौत, मौत पर प्रशासन ने साधी चुप्पी
कोरोना से सूरजपुर जिले में हुई पहली मौत, मौत पर प्रशासन ने साधी चुप्पी 
news

कोरोना से सूरजपुर जिले में हुई पहली मौत, मौत पर प्रशासन ने साधी चुप्पी

Raftaar Desk - P2

सूरजपुर26 जुलाई (हि.स.)। आज जिले के ओड़गी विकासखंड में लाकडाउन के बाद कर्नाटक से उत्तर प्रदेश होते हुए मध्य प्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ राज्य सीमा के सरहदी ग्राम स्थित अपने घर तक पहुंचे 20 वर्षीय ग्रामीण युवक की मौत होने के बाद से जिलें में हड़कंप मचा हुआ है।स्थानीय लोगों की माने तो युवक कोरोना वायरस से संक्रमित था और इसी वजह से उसकी मौत हो गई है।बहरहाल मामले की पुष्टि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं, जिससे यह अधिकारीक पुष्टि हो सके कि कोरोना संक्रमण से युवक की मौत हुई या कुछ और वजह है।वही दूसरी तरफ इस खबर के सामने आने के बाद से ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र इसके संबंध में जानकारी के लिए एक दूसरे को काल कर पुष्टि करनें में जुटे हुए, कुलमिलाकर इस मौत के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।ग्रामीण सूत्रों के अनुसार जिले के ओडगी विकासखंड अंतर्गत चांदनी बिहारपुर से लगे ग्राम पुरान नवाटोला निवासी 20 वर्षीय ग्रामीण युवक आजीविका की तलाश में कर्नाटक प्रदेश गया था, वहां से लौटने के बाद वह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र व बांदा में मजदूरी करने लगा। जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिजनों के द्वारा उसे निजी वाहन से छत्तीसगढ़ के सरहदी ग्राम पूरान नवाटोला लाया गया। स्थानीय चिकित्सालय में उसे भर्ती कर उसका उपचार किया गया और कोरोनावायरस की आशंका व ट्रैवलिंग हिस्ट्री के आधार पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भेजा गया तो उसकी जांच रिपोर्ट धनात्मक आने के बाद उसे को भी हॉस्पिटल सूरजपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई इस खबर की चर्चा चांदनी बिहारपुर और ओडगी क्षेत्र में तो व्यापक स्तर पर है लेकिन जिला मुख्यालय में पुष्टि करने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी तैयार नहीं है। मृतक का नाम पुरुषोत्तम सिंह पिता मटूकधारी सिंह बताया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in