sunderkand-ramayana-congregation-gave-51-thousand-for-the-construction-of-shri-ram-temple
sunderkand-ramayana-congregation-gave-51-thousand-for-the-construction-of-shri-ram-temple 
news

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सुंदरकांड रामायण मंडली ने दिये 51 हजार

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक भव्य श्रीराममंदिर निर्माण के लिए सुंदरकांड रामायण मंडली के द्वारा 51 हजार रुपये का समर्पण किया है। सुंदरकांड रामायण मंडली के सदस्यों की उपस्थिति में बुधवार को रियासत कालीन श्रीश्रीजगन्नाथ मंदिर जगदलपुर के प्रांगण में श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के संकलनकर्ताओं को 51 हजार रुपये के नगद राशि का समर्पण किया। सुंदरकांड रामायण मंडली के प्रमुख एवं संस्थापक बनमाली पाणिग्राही ने बताया कि सुंदरकांड रामायण मंडली का गठन वर्ष 1974 में किया गया जिसके बाद अनवरत आज पर्यंत तक रामायण मंडली का संचालन जारी है। श्रीराम की आस्था के साथ जुड़े सुंदरकांड रामायण मंडली के सदस्यों की सहभागिता से आज श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए एक छोटा सा सहयोग 51 हजार रुपये की राशि का समर्पण संग्रहकर्ताओं को अर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी हार्दिक आकांक्षा है कि भव्य मंदिर केनिर्माण के बाद रामलला के दर्शन का पूण्य लाभ प्राप्त करने का अवसर प्रभुु श्रीराम हमें प्रदान करें, इसी आस में मंदिर निर्माण की प्रतिक्षा हमें रहेगी। इस अवसर पर सुंदरकांड रामायण मंडली के राजाराम उमरवैश्य, दीनमणि गुप्ता, विवेक पांडे, दिनेश पाणिग्राही, श्यामलाल उमरवैश्य, बंशीधर उमरवैश्य,विजय पांडे, रविंद्र पांडे, बंटी पाणिग्राही, हेमंत पांडे,सहित अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in