sukma-crpf-gifted-terra-filter-plant-in-keralapal
sukma-crpf-gifted-terra-filter-plant-in-keralapal 
news

सुकमा : केरलापाल में सीआरपीएफ ने दिया टेरा फिल्टर प्लांट की सौगात

Raftaar Desk - P2

सुकमा, 15 जून (हि.स.)। केरलापाल स्थित मुख्य चौक पर सीआरपीएफ दूसरी बटालियन के द्वारा ग्रामीणों के लिए टेरा फिल्टर प्लांट की सौगात दी। कमाण्डेन्ट टशी ज्ञालिक ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे। टेरा फिल्टर प्लांट से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगी। गाँव वालो ने सीआरपीएफ के इस कदम की काफी सराहना की। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सोमवार शाम को बी द्वितीय बटालियन, केरलापाल में राहगीरों एवं ग्रामीणों को पीने के पानी के उपयोग हेतु बस स्टेण्ड कैरलापाल में टेरा वाटर फिल्टर का निर्माण किया गया, ताकि गर्मी के मौसम में राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों को पानी की समस्या न हो। इसके निर्माण से मांझीपारा, चिकपाल, शुकरपारा आदि नजदीकी गाँवों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सीआरपीएफ द्वितीय बटालियन कमाण्डेन्ट टशी ज्ञालिक, बी द्वितीय बटालियन सहा. कमाण्डेन्ट योगेन्द्र कुमार यादव, ग्राम पंचायत सचिव गोपाल अजमेरा एवं केरलापाल के स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट टशी ज्ञालिक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव वालों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस तरह के जन सम्पर्क अभियान कैम्प से दूर गाँवों में किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी विश्वास दिलाया कि सेकेंड बटालियन न सिर्फ नक्सली समस्याओं में अपितु ग्रामीणों की सभी तरह की समस्याओं में उनके साथ खड़ी है और समय-समय पर इस प्रकार के सिविक एक्शन प्रोग्राम चला कर ग्रामीणों की जरूरतों को पूर्ण करने का सदैव प्रयास करती रहेगी।