sukma-administration39s-jcb-on-illegal-encroachment
sukma-administration39s-jcb-on-illegal-encroachment 
news

सुकमा : अवैध अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी

Raftaar Desk - P2

सुकमा, 15 जून (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय से महज चंद मीटर की दूरी पर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के सामने शासकीय भूमि पर तीन शेड तैयार कर अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मंगलवार को मौके पर पहुंचकर जगह को खाली करवाया। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कुम्हाररास में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इसके तहत यहाँ अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया। सुकमा तहसीलदार प्यारेलाल नाग के नेतृत्व में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गयी। इनके द्वारा बताया गया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र कुम्हाररास सुकमा के समीप शासकीय भूमि पर नागेश लड्डा द्वारा टिन शेड एवं मिट्टी पाटकर अवैध रुप से कब्जा किया गया था। जिसे आम जन की उपस्थिति में हटाया गया। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर 31 टिन शेड सहित नौ लोहा पाइप की जब्ती की गई। मौके पर सुकमा सीएमओ आशीष कोर्राम भी उपस्थित थे। तहसीलदार प्यारे लाल नाग ने बताया कि शासकीय भूमि में अतिक्रमण पर लगातार सख्त कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी। अवैध कब्जा धारियों के उड़े होश राजस्व अमले के इस इलाके में अवैध कब्जा पर कार्यवाही करते ही लोगों के होश उड़ गए। उल्लेखनीय है कि इस इलाके में बीते कुछ सालों में शासकीय भूमि पर कब्जा कर निवास कर रहे हैं। कुम्हररास के आसपास शासकीय भूमि पर भू माफिया सक्रिय है, जिनके माध्यम से ऐसे शासकीय भूमि को खरीद फरोख्त किया जाता है। हिन्दुस्तान समाचार/ मोहन ठाकुर