statues-of-heroic-martyrs-and-great-men-located-in-the-city-cleaned
statues-of-heroic-martyrs-and-great-men-located-in-the-city-cleaned 
news

शहर में स्थित वीर शहीदों और महापुरुषाें की प्रतिमाओं की हुई सफाई

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 25 जनवरी ( हि. स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर धमतरी जिले के चित्रकार, मूर्तिकार संघ द्वारा 25 जनवरी को धमतरी शहर के सभी चौक चौराहों पर स्थापित अमर शहीदों एवं महापुरुषों के शहीद स्मारक एवं आदमकद प्रतिमा की साफ-सफाई की गई। इस नेक कार्य की लोगों ने प्रशंसा की। प्रतिमाओं की सफाई के बाद पूजा अर्चना की गई। इसके बाद देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों एवं देश को सच्ची राह दिखाने वाले महापुरुषों को याद कर उन्हें नमन किया गया। छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष बीरबल साहू ने कहा कि हम सभी को अपने देश के वीर महापुरुषों पर गर्व है। 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इनकी शहादत को याद करने से हमें गर्व होता है। ऐसे कार्य में सभी को अपनी सहभागिता देनी चाहिए। गणतंत्र दिवस के सहारे ही सही हम इन महापुरुष के लिए इतना कुछ तो कर ही सकते हैं। साफ सफाई अभियान में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सोनवानी, उपाध्यक्ष बीरबल साहू, कोषाध्यक्ष खिलेश कुंभकार, गगन कुंभकार, संरक्षक रोहित मेश्राम, शंकर लाल कुंभकार जिला कार्यकारिणी सदस्य अवधेश साहू, रवि ध्रुव, सुमित देवदास, धनेश महार, सुनील साहू, योगेश कुंभकार उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in