Start of e-card in Dhamtari district, it is mandatory to bring ration card and Aadhar card
Start of e-card in Dhamtari district, it is mandatory to bring ration card and Aadhar card 
news

धमतरी जिले में ई-कार्ड बनना शुरू, राशनकार्ड और आधारकार्ड लाना अन‍िवार्य

Raftaar Desk - P2

जिला अस्पताल सहित कियोस्क सेंटर में नि:शुल्क कार्ड बनाना शुरू किया गया धमतरी, 09 जनवरी (हि.स.)। शासकीय और निजी अस्पतालों में अब ई-कार्ड से इलाज होगा। जिले में ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में जिला अस्पताल धमतरी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा, भखारा, मगरलोड, नगरी, सिविल अस्पताल कुरूद में बनाया जा रहा है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमतरी के भटगांव और नगरी के बेलरगांव में स्थित ब्लाॅक कियोस्क केंद्र में ई-कार्ड बनाया जा रहा है। ई-कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड व राशन कार्ड अनिवार्य है। निश्शुल्क कार्ड बनाए जा रहे। सीएमएचओ डाॅ. डीके तुर्रे ने कहा कि जिले के सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनाया जा रहा है। सभी शासकीय एवं निजी पंजीकृत अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में आने वाले सभी मरीजों का योजना के तहत निशुल्क ई-कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। इसके लिए मरीज केवल अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड दिखाकर ई-कार्ड बनवा सकते हैं। 104 पर शिकायत बताया गया कि कार्ड बनाने में समस्या व किसी प्रकार की शिकायत होने पर 104 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कार्ड पूर्ण रुप से निश्शुल्क बनाया जा रहा है। इसके लिए किसी भी व्यक्ति को रुपये देने की जरूरत नहीं है। कार्ड सिर्फ चिन्हांकित स्थानों में ही बनेगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in