हैदराबाद पर मिली जीत से हमारा आत्मविश्‍वास लौट आया है : इयोन मोर्गन
हैदराबाद पर मिली जीत से हमारा आत्मविश्‍वास लौट आया है : इयोन मोर्गन 
स्पोर्ट्स

हैदराबाद पर मिली जीत से हमारा आत्मविश्‍वास लौट आया है : इयोन मोर्गन

Raftaar Desk - P2

दुबई,27 सितंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के आठवें मैच में हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज इयोन मोर्गन ने कहा कि वह हैदराबाद पर मिली जीत से बेहद खुश हैं और इस जीत से टीम का आत्मविश्वास लौट आया है। मोर्गन ने कहा, "अपने खाते में जीत जोड़कर खुश हैं। यह लंबा टूर्नामेंट है, लेकिन इस जीत से हमारा विश्वास लौटा और हम लय को बरकरार रखना चाहेंगे। मुंबई के खिलाफ हमारा प्रदर्शन थोड़ा खराब था, लेकिन हमने यह मुकाबला जीता। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को कम स्कोर पर रोका। हमारे गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखा और हमें पता था कि लक्ष्य का पीछा करते समय खुद को दबाव में नहीं डालना है।" मोर्गन ने युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी पारी देखने में बड़ा मजा आया। गिल ने नाबाद 70 रन बनाए। आईपीएल में गिल ने अपना पांचवां अर्धशतक जमाया और उन्होंने मोर्गन के साथ नाबाद 92 रन की मैच विजयी साझेदारी की। मोर्गन 29 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। मोर्गन ने कहा, 'मुझे गिल को कुछ कहने की जरूरत ही नहीं पड़ी। उसे बल्लेबाजी करते देखने में बड़ा मजा आ रहा था। उसका बैट स्विंग शानदार था, वो बहुत स्टाइलिश बल्लेबाज है। वो अच्छा बच्चा है। उसमें रन बनाने की भूख है और मैं उसके साथ दोबारा बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा। मेरे ख्याल से वह पूरी सफलता का हकदार है।" बता दें कि हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन का बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 145 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in