स्पोर्ट्स लाइन कप के क्वार्टर फाइनल में माइक्रोलिट ने पैंथर सी को पांच विकेट से दी मात
स्पोर्ट्स लाइन कप के क्वार्टर फाइनल में माइक्रोलिट ने पैंथर सी को पांच विकेट से दी मात 
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स लाइन कप के क्वार्टर फाइनल में माइक्रोलिट ने पैंथर सी को पांच विकेट से दी मात

Raftaar Desk - P2

-तीन विकेट लेने वाले माइक्रोलिट के खिलाड़ी योगेन्द्र यादव हुए मैन आफ द मैच लखनऊ, 23 दिसम्बर (हि.स.)। छठवां स्पोर्ट्स लाइन कप का क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को माईक्रोलिट सी. जिमखाना व पैंथर सी एकेडमी के बीच खेला गया। इस मैच में माइक्रोलिट ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। 35 ओवर के मैच में 32वें ओवर में ही पैँथर की टीम 96 रन बनाकर आउट हो गयी। माइक्रोलिट ने 96 रन का पीछा करते हुए पांच विकेट खोकर 22 ओवर में ही रन बना लिये और पांच विकेट से मैच को जीत लिया। मैन आफ द मैच माइक्रोलिट के योगेन्द्र यादव रहे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैंथर की टीम में ओपनिंग करने उतरे सूरज छह बाल खोकर एक शून्य पर पबेलियन वापस लौट गये। दूसरे क्रम के बल्लेबाज समर्थ ने 19 बाल गवांकर मात्र छह रन बनाये। इसी तरह रौशन मात्र पांच रन, आदिल नौ रन, सार्थक शून्य, अंकित सात, सुमित छह, सैयद नौ रन ही बना सके। इसके बाद नौवें क्रम के बल्लेबाज ऋषभ ने अपनी टीम के लिए 27 रन जोड़े और नवीन ने 14 रन बनाये। माइक्रोलिट टीम के गेंदबाज योगेंद्र यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये। इसके बाद 96 रन का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी माइक्रोलिट की टीम की ओपनिंग करने उतरे कपिल ने शानदार ढंग से खेलते हुए 39 बाल पर चार चौका व एक छक्का की मदद से 30 रन बनाए लेकिन दूसरे क्रम के बल्लेबाज अंकुर मात्र दो रन पर ही आउट हो गये। आफताब ने 15 बाल गवांकर छह रन बनाये। वहीं रविंद्र सार्थक की बाल पर पहली बाल में ही बोल्ड हो गये। सौरभ दो रन बनाकर आउट हो गये। वहीं आयुष और मोहम्मद हमीद ने अपनी टीम के लिए 16 और 17 रन जोड़कर जीता दिया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in