स्कूल गेम्स एंड एक्टिविस्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन की दो दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप का हुआ समापन
स्कूल गेम्स एंड एक्टिविस्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन की दो दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप का हुआ समापन 
स्पोर्ट्स

स्कूल गेम्स एंड एक्टिविस्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन की दो दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप का हुआ समापन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 9 नवंबर (हि. स.)। स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन ने दिनांक सात से नौ नवंबर के बीच खेलों की नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी और बैडमिंटन के मुकाबले करवाए गए, जिसमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कबड्डी की प्रतियोगिता में तेलंगाना की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर रही। एथलेटिक्स में 100, 200, 400 और 800 मीटर की दौड़ आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुशील और अंतरराष्ट्रीय शूटर शिवम् ठाकुर मौजूद रहे। जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता रहे उन्हें आगे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया। इन प्रतियोगिताओं में कोरोनावायरस से सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया गया था, और डॉक्टरों की एक पूरी टीम भी मौके पर मौजूद थे। बता दें कि, स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो कि TAFISA, IAKS ओर ICSSPE की मेंबर है और यह संस्था इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी की मेंबर भी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in