महिला चैम्पियंस लीग : पीएसजी को 1-0 से हराकर ल्योन फाइनल में
महिला चैम्पियंस लीग : पीएसजी को 1-0 से हराकर ल्योन फाइनल में 
स्पोर्ट्स

महिला चैम्पियंस लीग : पीएसजी को 1-0 से हराकर ल्योन फाइनल में

Raftaar Desk - P2

मैड्रिड, 27 अगस्त (हि.स.)। मौजूदा चैम्पियन ओलंपिक्वे ल्योन ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर महिला चैम्पियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच का एकमात्र गोल वेंडी रेनार्ड ने किया। एथलेटिक क्लब बिल्बाओ के सैन मैम्स स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ल्योन और पीएसजी दोनों टीमों ने काफी धीमी शुरुआत की। दोनों ही टीमों का डिफेंस काफी मजबूत था। मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। मध्यांतर के बाद ल्योन ने आक्रामक रुख अख्तियार किया,जिसका फायदा भी टीम को मिला। मैच के 67वें मिनट में वेंडी रेनार्ड ने हेडर के जरिए एक बेहतरीन गोल कर अपनी टीम ल्योन को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल के बाद पीएसजी ने वापसी की काफी कोशिश की,लेकिन उसके खिलाड़ी ल्योन के डिफेंस को भेद नहीं सके और अंत मे ल्योन ने इज मुकाबला 1-0 से अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में ल्योन का सामना वूल्फ्सबर्ग से होगा। फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। वूल्फ्सबर्ग ने पहले सेमीफाइनल में बुधवार को एफसी बार्सिलोना को हराया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in