जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट की भरपूर संभावना: सुरेश रैना
जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट की भरपूर संभावना: सुरेश रैना 
स्पोर्ट्स

जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट की भरपूर संभावना: सुरेश रैना

Raftaar Desk - P2

जम्मू। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट की भरपूर संभावना है। उन्होंने कहा कि जम्मू व कश्मीर में जो प्रतिभा है उससे भरतीय टीम को कई अच्छे खिलाड़ी मिल सकते हैं। सुरैश रैना ने यहां एक संवाददाता सममेलन के दौरान बोलते हुए यह बात कही। इस दौरान युवा सेवा एवं खेल विभाग के सचिव सरमद हफीज भी उनके साथ थे। रैना ने जम्मू के अब्दुल समद के आइपीएल में प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह बाल यहां पर सीम करती है उससे काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। खासकर विदेशों में इस सीम के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों को काफी मदद मिल सकती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में तेज गेंदबाजों के लिए भी काफी संभावना है। उन्होंने कहा कि यहां पर क्रिकेट प्रेमियों की संख्या कम नहीं है। वह यहां पर युवाओं में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जम्मू-कश्मीर में महिला क्रिकेट के प्रोत्साहन देने के लिए भी काम करेंगे। रैना ने कहा कि वह प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की तलाश कर उनको प्रशिक्षण देंगे और इसके लिए जम्मू में ओर कश्मीर में तीन-तीन क्रिकेट एकेडमी खोली जाएंगी। रैना का जम्मू-कश्मीर के साथ एक एमओयू साइन हुआ है जिसके तहत वह वह जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के बढ़ावे के लिए काम करेंगे और सभी एकैडमियों का संचालन करेंगे। रैना ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कैंपों का आयोजन किया जाएगा लेकिन मेहनत खिलाड़ियों को ही करनी पडे़गी। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in