चेन्नई के प्रशंसकों के लिए बुरा लग रहा है : सहवाग
चेन्नई के प्रशंसकों के लिए बुरा लग रहा है : सहवाग 
स्पोर्ट्स

चेन्नई के प्रशंसकों के लिए बुरा लग रहा है : सहवाग

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली,11 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चेन्नई को 37 रन से हरा दिया। यह चेन्नई की कुल सात मैचों में पांचवीं हार थी। इस मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें अब चेन्नई के प्रशंसकों के लिए बुरा लग रहा है। सहवाग ने ट्वीट किया, “चेन्नई के प्रशंसकों के लिए बुरा लग रहा है। यह ऐसी टीम हुआ करती थी जो लड़ती थी और मैच के आखिरी समय तक चीजें बदल देती थी। टीम ने बहुत निराश किया है, खासकर बल्लेबाजी में, आखिरी के लिए काफी छोड़ दिया जा रहा है। आज कोहली एक्स्ट्रा स्पेशल दिखे। खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए, उन्होंने महज पांच डॉट गेंद खेलीं।” बता दें कि आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली की 90 रनों की बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया था,जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in